Tourist Place In Bihar: बिहार में टूरिज्म को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. कई जिलों में घूमने-फिरने की जगहों को बेहतर और खूबसूरत बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब लोग कैमूर जिले में भी रोपवे का मजा ले सकेंगे. दरअसल, 1300 मीटर लंबा रोपवे लगभग 13 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
पहाड़ी तक 15 से 20 मिनट में ही पहुंच सकेंगे
यहां आने वाले लोग 12 केबिन और ड्रॉपिंग सिस्टम से 15 से 20 मिनट में ही पहाड़ी तक पहुंच सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इसका ट्रायल शुरू हो सकता है. जिसके बाद लोग खूबसूरत वादियों का दीदार करते हुए पहाड़ी तक पहुंचेंगे. दरअसल, प्रशासन की पहल से जंगल और पहाड़ों में बसे धार्मिक और ऐतिहासिक तक लोगों की पहुंच अब आसान हो रही है.
कैमूर में पर्यटन को मिल सकेगा बढ़ावा
माना जा रहा है कि यहां बन रहा रोपवे यहां आने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी करेगा. चौरासन मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 84 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं, इसी कारण इसका नाम ‘चौरासन’ पड़ा. यह पहाड़ी करीब 1500 फीट ऊंची है. फिलहाल लोगों को यहां तक पहुंचने के लिये सड़क मार्ग के जरिये करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
अद्भुत है यहां का नजारा
जब यह मंदिर बादलों से ढक जाता है, तो नजारा बहुत सुंदर लगता है. ऐसा लगता है जैसे प्रकृति खुद मंदिर को सजा रही हो. श्रद्धालुओं को उस समय यह जगह धरती पर बने स्वर्ग जैसी लगती है. यह नजारा देखने वालों के मन को छू जाता है.
रास्ते में मिलते हैं और भी कई नजारे
चौरासन मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी एक तरह की तीर्थ यात्रा जैसा अनुभव देता है. रास्ते में बहती छोटी नदियां, हरी-भरी पेड़-पौधे और पहाड़ियों के बीच बना रास्ता इस सफर को खास बना देता है. पास में बहते झरने की आवाज माहौल को शांत और पवित्र बना देती है. यह मंदिर ऐसा स्थान है जहां प्रकृति और भक्ति दोनों एक साथ महसूस होते हैं.
Also Read: Bihar Crime News: बिहार में दीवाली से ठीक पहले 2 भाइयों की मिली लाश, एक को तो राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित
The post Tourist Place In Bihar: अब बिहार के इस जिले में भी ले सेकेंगे रोपवे का मजा, जल्द ही होगा ट्रायल, खूबसूरत वादियों का होगा दीदार appeared first on Naya Vichar.