Toyota Century: टोयोटा (Toyota) अब लग्जरी कार मार्केट में एक नयी इबारत लिखने जा रही है. कंपनी ने अपने Century मॉडल को अब एक अलग ब्रांड के रूप में लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो Lexus से भी ज्यादा लग्जरी और एक्सक्लूसिव होगा. सीधा टारगेट है Rolls-Royce और Bentley जैसी प्रीमियम कारों को टक्कर देना. जापान मोबिलिटी शो से पहले एक इवेंट में टोयोटा के चेयरमैन अकियो टोयोडा (Akio Toyoda) ने कहा, जब हमें और ऊपर जाना होता है, तो हमें Lexus या Toyota नहीं, कुछ अलग चाहिए… और हमारे पास है Century.
Century: 1967 से चली आ रही लेगेसी का नया रूप
Century का इतिहास 1967 से शुरू होता है, जब इसे टोयोटा के संस्थापक साकीची टोयोडा की 100वीं जयंती के मौके पर लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक यह जापान के राजनेताओं, बिजनेस लीडर्स और इम्पीरियल फैमिली की पसंद रही है. Century हमेशा से शोर-शराबे वाली लग्जरी नहीं, बल्कि क्लास और सादगी से भरी लग्जरी का प्रतीक रही है. जैसा कि टोयोटा के पुराने ब्रोशर में लिखा था- यह लग्जरी उन लोगों के लिए है जो शांति से काम करते हैं, दिखावे के लिए नहीं.
Century अब बनेगा अलग ब्रांड, Lexus से ऊपर का दर्जा
अब टोयोटा ने Century को अपनी स्वतंत्र लग्जरी ब्रांड लाइन बनाने का निर्णय लिया है. टोयोटा के चीफ ब्रांडिंग ऑफिसर साइमन हंफ्रीज(SimonHumphreys) ने बताया, इस बदलाव से Lexus को और क्रिएटिव फ्रीडम मिलेगी, जबकि Century सबसे ऊपर का लग्जरी ब्रांड होगा. यानि अब Lexus इनोवेशन पर फोकस करेगी और Century अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट को संभालेगा.
One of One Concept, Century का नया चेहरा
Century के नये ब्रांड आइडेंटिटी को दिखाने के लिए कंपनी ने पेश किया है One of One Concept Car. यह कार कुछ ऐसी है, जैसे Rolls Royce और SUV का कॉम्बिनेशन हो. इसमें खास बात यह है कि ड्राइवर साइड का दरवाजा सामान्य तरीके से खुलता है, लेकिन पैसेंजर साइड पर स्लाइडिंग डोर सिस्टम है जो आगे-पीछे दोनों तरफ खुलता है. अंदर बैठने वाले को बड़ा लेगरूम (legroom) और प्रीमियम कम्फर्ट मिलता है. पीछे की ओर कोई रियर विंडो नहीं दी गई है, जिससे कार का डिजाइन और भी मॉडर्न और मस्क्युलर लगता है.
Limited Edition: सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए
अभी Century ब्रांड के तहत दो मॉडल्स जापान में बिक रहे हैं-
Sedan (5.0L V8 Hybrid)
SUV (3.5L V6 Plug-in Hybrid)
Sedan की कीमत करीब $180,000 (लगभग ₹1.5 करोड़) और SUV की कीमत करीब $170,000 (₹1.4करोड़) से शुरू होती है. टोयोटा हर महीने सिर्फ 50 Sedan और 30 SUV यूनिट्स ही बनाती है, ताकि इसकी एक्सक्लूसिविटी बनी रहे.
Century का ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान
टोयोटा अब Century को जापान से बाहर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. चीन में लॉन्च हो चुका है, जहां Lexus डीलरशिप के जरिये लगभग 40 SUV बेचे गए हैं. UAE में 2026 में आने की संभावना है. अमेरिका में फिलहाल स्टडी फेज चल रहा है. हर Lexus डीलरशिप पर एक Century Meister होगा, जो ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड सर्विस और डेमो देगा.
Seiko जैसी स्ट्रक्चर- तीन ब्रांड, तीन लेवल
टोयोटा की नयी ब्रांड रणनीति जापानी वॉच ब्रांड Seiko जैसी होगी, जहां Seiko, Grand Seiko और Credor अलग-अलग प्राइस सेगमेंट को टारगेट करते हैं. इसी तरह, Toyota, Lexus और Century तीनों अब लग्जरी के अलग स्तर पेश करेंगे.
जापानी क्राफ्ट्समैनशिप की नयी परिभाषा
Century अब सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि टोयोटा की प्रेस्टिज और परफेक्शन का नया चेहरा है. चाहे यह Rolls-Royce से मुकाबला कर पाए या नहीं, पर जापानी गुणवत्ता और भरोसे की बात हो, तो Century एक One of One ब्रांड बनकर जरूर उभरेगा.
Mahindra Scorpio N Facelift की टेस्टिंग शुरू, डिजाइन और फीचर्स में होगा बड़ा अपडेट, लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी नयी स्कॉर्पियो
Sierra के लॉन्च को लेकर क्या कन्फ्यूज है Tata Motors?
The post Toyota Century: अब Lexus से भी ज्यादा लग्जरी, Rolls Royce को देगा टक्कर! appeared first on Naya Vichar.