Trade War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश जारी किए हैं. इसके बाद कनाडा का रिएक्शन आया. ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित लगभग सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों बाद, निवर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनके पास जवाबी कार्रवाई करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.
🚨 JUST IN: Trudeau to Americans—Trump’s trade war isn’t just a Canada problem, it’s your problem.
Higher costs. Supply chain headaches. Pricier food and gas.
And for what? A stunt that violates free trade agreements while pretending to “own” foreign leaders?
The U.S. economy… pic.twitter.com/0daXFurbNI
— Brian Allen (@allenanalysis) February 2, 2025
पुराने समय में हमारे बीच मतभेद रहे हैं: जस्टिन ट्रूडो
ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकियों को सीधे संबोधित किया. उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के साझा इतिहास और दीर्घकालिक सुरक्षा और सैन्य गठबंधनों का जिक्र किया. ट्रूडो ने कहा, ”नॉरमैंडी के समुद्र तटों से लेकर कोरियाई प्रायद्वीप के पहाड़ों तक, फ़्लैंडर्स के खेतों से लेकर कंधार की सड़कों तक, हमने आपके सबसे बुरे समय में आपके साथ लड़ाई लड़ी और जान दी.” भावुक होते हुए उन्होंने कहा,”हां, पुराने समय में हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन हमने हमेशा उनसे निपटने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ ही लिया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, यदि राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर तरीका कनाडा के साथ साझेदारी करना है, न कि हमें दंड देना.”
ये भी पढ़ें : ट्रंप का टैरिफ वॉर शुरू, कई देशों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का दिया आदेश
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हालांकि उनकी प्रशासन स्थिति को और खराब नहीं करना चाहती, लेकिन वह कनाडाई लोगों के लिए खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा, ”हम निश्चित रूप से स्थिति को और खराब नहीं करना चाहते. लेकिन हम कनाडा, कनाडाई लोगों और कनाडाई नौकरियों के लिए खड़े रहेंगे.” ट्रूडो ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल
इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर ट्रंप के शनिवार को साइन किए. इसके तत्काल बाद देश के उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों की जवाबी कार्रवाई से ट्रेड वार की आशंका प्रबल हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने ‘पोस्ट’ में कहा कि ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इन देशों पर शुल्क लगाने की बात कही थी. इस दिशा में कदम उठाकर उन्होंने अपना एक वादा तो पूरा कर दिया, लेकिन इससे ग्लोबल इकोनॉमी में उथल-पुथल होने की आशंका है.
The post Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने रुला दिया कनाडा को? ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल appeared first on Naya Vichar.