Train News, मुजफ्फरपुर: रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उत्तर रेलवे द्वारा कई रूटों पर 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर से दिल्ली और योग नगरी ऋषिकेश के लिए चलने वाली विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं. इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल से जुलाई के बीच किया जाएगा.
सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे चलेगी और अगले दिन 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04097 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से सुबह 3:45 बजे चलकर अगले दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी होते हुए चलेगी.
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अप्रैल से 17 मई तक हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04029 23 अप्रैल से 18 मई तक हर बुधवार और रविवार को सुबह 6:15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 3:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ट्रेन का मार्ग हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, जौनपुर और लखनऊ से होकर होगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
मुजफ्फरपुर- ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04302 योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर मंगलवार को दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04301 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार को दोपहर 3:00 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:20 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी और लखनऊ होते हुए चलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
The post Train News: रेल यात्रियों के लिए खुशसमाचारी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली और ऋषिकेश के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.