Typing Job: प्राइवेट से लेकर प्रशासनी सेक्टर तक में अच्छी टाइपिंग वालों के लिए कई जॉब ऑप्शन होते हैं. ऐसे में हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग स्पीड अच्छी होने पर आसानी से प्रशासनी नौकरी (Government Job for Typist) पा सकते हैं. सेंट्रल और स्टेट लेवल पर कई पोस्ट टाइपिस्ट के लिए होते हैं. देश के विभिन्न प्रशासनी विभागों में हिंदी और इंग्लिश टाइपिस्ट की भर्तियां होती हैं. आइए ऐसे ही पांच प्रशासनी नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं
Typing Job as Stenographer: स्टेनोग्राफर की वैकेंसी
अच्छी टाइपिंग स्पीड है तो आपको स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी मिल सकती है. बता दें कि प्रशासनी विभागों में स्टेनो या जूनियर असिस्टेंट जैसे पद पर भर्तियां निकलती रहती है. इस पद पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इस पद पर फाइनल सेलेक्शन टाइपिंग स्पीड टेस्ट के बाद ही होता है. कई प्रशासनी विभाग स्टेनोग्राफर को 56,100 से लेकर 1,14,000 रुपये तक की सैलरी ऑफर करता है.
RO and ARO Recruitment: रिव्यू ऑफिसर की भर्ती
इस पद के लिए टाइपिंग स्पीड हिंदी भाषा में 25 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए. रिव्यू ऑफिसर के पद पर पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलती है. रिव्यू ऑफिसर का काम प्रशासनी दस्तावेजों, नीतियों और प्रशासनिक निर्णयों की समीक्षा करना होता है.
प्रशासनी विभागों में रिव्यू ऑफिसर की भी भर्तियां होती हैं. उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से हर साल रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (UPPSC RO and ARO Recruitment) के पदों पर भर्तियां निकलती हैं.
डेटा एंट्री ऑपरेटर
कई प्रशासनी विभाग डेटा एनालिसिस और सेव रखने के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती करता है. टाइपिंग स्पीड अच्छी होने पर डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी भी पा सकते हैं. इस पद पर नौकरी पाकर 19,200 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार की यंगेस्ट सीनियर डिप्टी कलेक्टर, TATA कंपनी में लाखों की जॉब ठुकराकर बनीं BPSC टॉपर
The post Typing Job: टाइपिंग पर है कमांड तो मिलेगी ये प्रशासनी नौकरियां, सैलरी होगी लाखों में appeared first on Naya Vichar.