नया विचार सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में बुधधवार की सुबह मृतक रामबाबू का शव पहुंचा।शव पहुंचते ही उसके स्वजनों एवं गांव में कोहराम मच गया। मृतक का घर स्त्रीओं के चित्कार से गूंज उठा। मृतक की पत्नी सोनी देवी, पुत्र सुशील कुमार एवं सुधीर कुमार, पुत्री प्रीति कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के शव को देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक के देखने वाले लोगों की भी आंखें भी नम हो गईं। युवक की मौत की सूचना पर जलसंसाधन मंत्री ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार का चेक दिया। श्री चौधरी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। वहीं कहा कि यह दुख की इस घड़ी में धैर्य से रहने की जरूरत है।बताते चलें की उक्त युवक की मौत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी चौक के निकट एक वाहन की ठोकर से मंगलवार की दोपहर में हो गई थी। मौत की सूचना होते ही उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर विद्याकर झा ,अनिल सिंह बाबा, दानिश कमाल, बीडीओ सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, चितरंजन शर्मा, सद्दाम हुसैन, मो. जुबैर, संतोष दास आदि मौजूद थे।