UGC NET Exam 2025: अगर आप UGC NET December 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी (advisory) जारी की है. इसमें कहा गया है कि छात्र आवेदन करने से पहले अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और यूडीआईडी कार्ड (UDID Card) की जानकारी को ध्यान से चेक करें ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो.
UGC NET December 2025: आवेदन और परीक्षा शेड्यूल क्या है?
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी और इसमें 85 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से Junior Research Fellowship (JRF), Assistant Professor और PhD Admission के लिए पात्रता तय की जाती है.
UGC NET December 2025: NTA की एडवाइजरी में क्या कहा गया है?
- NTA ने अपने नोटिस में कहा है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उनके डाॅक्यूमेंट्स अपडेट और सही हैं.
- Aadhaar Card: इसमें नाम, जन्मतिथि (10वीं सर्टिफिकेट के अनुसार), फोटो, पता और पिता का नाम सही होना चाहिए.
- UDID Card: अगर छात्र दिव्यांग (PWD) कैटेगरी में आते हैं, तो उनका यूडीआईडी कार्ड वैध (valid) और जरूरत पड़ने पर रीन्यू (renewed) होना चाहिए.
- इससे आवेदन प्रक्रिया आसान होगी और बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
UGC NET December 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
- फॉर्म में व्यक्तिगत और एकेडमिक जानकारी भरें.
- फोटो, सिग्नेचर और यूडीआईडी (अगर लागू हो) अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभाल लें.
UGC NET December 2025 के लिए करेक्शन कैसे करें?
UGC NET December 2025 के लिए आवेदन करते समय अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन में गलती हो जाती है तो वे उसे 10 से 12 नवंबर 2025 के बीच सुधार सकते हैं. इसके अलावा अन्य जरूरी जानकारी या फिर एग्जाम से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं.
UGC NET 2025 के लिए आवेदन कब करना होगा?
UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होगी. उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
क्या UGC NET परीक्षा दिसंबर में होगी?
हां, UGC NET 2025 परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पूरे हिंदुस्तान में आयोजित किया जाता है.
साल 2025 में UGC NET परीक्षा कितनी बार होगी?
UGC NET परीक्षा साल में दो बार होती है — पहली जून 2025 में और दूसरी दिसंबर 2025 में. दोनों परीक्षाएं NTA द्वारा आयोजित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- NTA की SHRESHTA NETS परीक्षा से कैसे मिलेगा एडमिशन? इन स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका
The post UGC NET Exam 2025: यूजीसी नेट के आवेदन से पहले करें ये 2 जरूरी काम, गाइडलाइन देखकर बढ़ाएं कदम appeared first on Naya Vichar.