UP Weather: यूपी वासियों को इन दिनों चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. बीते दो दिनों से मौसम थोड़ा सुहावना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अभी गिरावट देखे जाने के आसार हैं, क्योंकि राज्य में 8 मई तक बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस संबंध में मौसम विभाग ने यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है. इस सिलसिले में 3 मई को पश्चिमी और पूर्वी दोनों इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है (UP Rain Alert). इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
60 किमी/घंटा के रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और जालौन जैसे कई इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा के झोके की गति 40-50 किमी के साथ 60 किमी/घंटे का पूर्वानुमान है (UP Weather Forecast).
यह भी पढ़ें- 2027 में प्रशासन बनी तो… राजभर वोटरों को लुभाने के लिए अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव
इन जिलो में हो सकती है बारिश
वहीं पूर्वी यूपी की बात करें तो मौसम विभाग ने शनिवार के दिन प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलरामपुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, सिद्धार्थनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की अनुमान लगाया गया है.
अगले हफ्ते भी आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय 3 मई को सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से अगले सप्ताह भी तेज गरज के साथ कई इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है.
The post UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, तपती गर्मी से मिलेगी राहत appeared first on Naya Vichar.