UPSC IAS Success Story of Raj Krishna Jha: बिहार के राज कृष्ण झा ने UPSC CSE 2024 में 8वीं रैंक हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है. यह सफलता न सिर्फ उनके लिए बल्कि बिहार के हर छात्र के लिए प्रेरणा है. राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha) की कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास ने उन्हें इस कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई. बिहार के छोटे से गांव से निकलकर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना वाकई काबिले तारीफ है. आइए इस लेख में राज कृष्ण झा की सफलता की कहानी (UPSC IAS Success Story of Raj Krishna Jha) को समझते हैं जो सभी के लिए प्रेरणादायी है.
बीटेक के बाद जाॅब और फिर शुरू की तैयारी (UPSC IAS Success Story)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कृष्ण झा बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. उनकी 12वीं की पढ़ाई बिहार बोर्ड से हुई है. उन्होंने मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. इसके उन्हें हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जाॅब मिल गई. हालांकि वह यूपीएससी एग्जाम पास करने के बाद सिविल सेवा अधिकारी बनने के लिए आगे आना चाहते थे और फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा
बिहार के राज कृष्ण झा की सफलता (UPSC Topper Raj Krishna Jha)
बिहार के राज कृष्ण झा ने UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल कर एक शानदार मिसाल कायम की है. राज ने पूरी तैयारी बेहद सधे हुए ढंग से की थी, स्मार्ट स्ट्रैटेजी, समय की सही प्लानिंग और निरंतर पढ़ाई उनकी सफलता की चाबी रही. छोटे शहर से आने के बावजूद उन्होंने दिखा दिया कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में पढ़ाई से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. उनकी सफलता आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1
The post UPSC IAS Success Story: जिया हो बिहार के लाला…राज कृष्ण झा ने यूपीएससी सीएसई में 8 वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा appeared first on Naya Vichar.