UPSC CSE Success Story in Hindi: ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर- हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके शिशु अपने जीवन में सफलता पाएं और उनका नाम रोशन करें. शिशु की सफलता उनके लिए गर्व और संतोष का सबसे बड़ा तोहफा होता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इशिका ने. इशिका सिंह (Ishika Singh) ने डाॅक्टर की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी एग्जाम पास करने की ठानी और अपनी चमक बिखेरी. उन्होंने यूपीएससी में 206वीं रैंक हासिल कर परचम लहराया. आइए जानते हैं इशिका सिंह की सफलता की कहानी (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh in Hindi) जो हर किसी को प्रेरित करती है.
पहली कोशिश में ही UPSC में सफलता (UPSC CSE Success Story)
जमशेदपुर की रहने वाली डॉक्टर इशिका सिंह ने UPSC 2024 की परीक्षा में पहली बार में ही शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने 206वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
डॉक्टर से अफसर बनने तक का सफर (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh)
इशिका ने कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय, हुबली से हुई थी. मेडिकल के बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला लिया और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया.
परिवार का मिला पूरा साथ (UPSC CSE Success Story of Ishika Singh)
इशिका के पिता राजेश कुमार सिंह एक उद्योगपति हैं और टाटा हिताची में भी काम कर चुके हैं. उनकी मां किरण सिंह हुबली के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. इशिका ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता, मामा-मामी और घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद है. सभी ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया और उनका हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1
जनता की सेवा करना है सपना (UPSC CSE Success Story in Hindi)
इशिका ने कहा कि वे UPSC पास करके बहुत खुश हैं और अब उनका सपना है कि वे समाज की सेवा करें. वह चाहती हैं कि एक जिम्मेदार अफसर बनकर देश के लोगों की मदद करें.
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Success Story: मेहनत और जुनून का नतीजा…झारखंड के प्रवीण कुमार ने गाड़ा झंडा, इतनी है रैंक
The post UPSC IAS Success Story: यूपीएससी में झारखंड की इशिका ने भी ‘बिखेरी चमक’…हासिल की 206वीं रैंक appeared first on Naya Vichar.