UPSC Success Story in Hindi: जब सही दिशा में प्रयास होता है और लगन से किसी काम को किया जाता है तो पूरा हो ही जाता है. बिहार के हेमंत मिश्रा ने मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जो लाखों युवा सिर्फ सपना देखते हैं. हेमंत ने पहले BPSC और फिर UP PCS जैसी बड़ी परीक्षाएं पास कीं लेकिन उनका सपना UPSC था और अब उन्होंने उसे भी पूरा कर लिया है. 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर देशभर में अपना परचम लहराया. आइए जानते हैं हेमंत मिश्रा की (UPSC Success Story of Hemant Mishra in Hindi) कामयाबी के बारे में जो न सिर्फ उनके परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि देशभर के युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है.
2022 में भी दी थी यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Success Story in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमंत मिश्रा बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम ओम प्रकाश मिश्रा है और उनका घर धोबी घटवा इलाके में है. हेमंत ने 2022 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी और सफलता पाई थी. इस समय वे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा
सफलता के लिए क्या जरूरी? (UPSC Success Story in Hindi)
हेमंत की इस सफलता में उनके परिवार का काफी सपोर्ट रहा. हेमंत की सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि अगर इरादा पक्का हो और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता
यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1
The post UPSC Success Story: बिहार के लाल का कमाल…हेमंत BPSC, UP PCS के बाद यूपीएससी में टाॅपर appeared first on Naya Vichar.