UPSC Success Story: बिहार के हाजीपुर के सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. सुमन ने परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. सौरभ का चयन हिंदुस्तानीय प्रसाशनिक सेवा(IAS) में हुआ है और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 391 मिला है. सुमन बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले हैं. वे इंजीनियर सुनील कुमार के बड़े बेटे हैं. उनके इस सफलता से परिवार के लोगों में और पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
यूपीएससी 2024 में हुआ है चयन
मंगलवार को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें बिहार के हाजीपुर के सौरभ सुमन का हिंदुस्तानीय प्रसाशनिक सेवा(IAS) में चयन हुआ है. इस टॉपर लिस्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में चलती ट्रेन से लड़की को फेंका, मौत, पिता-बहन ने RPF पर लगाए गंभीर आरोप
साल 2024 में जून और सितंबर में हुई थी परीक्षा
यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा पिछले साल 2024 में 16 जून को हुई थी. इस परीक्षा में कुल 5,83,213 उम्मीदवार शामिल हुये थे. इसके बाद चयनित कुल 14 हजार 627 उम्मीदवार 20 से 29 सितंबर तक आयोजित हुए मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
आईएएस अधिकारी को मिलती हैं ये सुविधाएं
एक आईएएस अधिकारी को प्रशासन की तरफ से कई तहर की सुविधाएं दी जाती हैं, जो कि उनके सैलरी के अलावा होता है. इन सुविधाओं के तहत उन्हें प्रशासनी आवास, प्रशासनी गाड़ी, चिकित्सा सुविधाएं और पेंशन दिये जाते हैं. इसके साथ ही अधिकारी को कुक, गार्डेनर, सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू स्टाफ की भी सुविधा दी जाती है. (हर्षित कुमार)
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
The post UPSC Success Story: हाजीपुर के सुमन सौरभ ने UPSC परीक्षा में किया कमाल, मिला 391वां रैंक appeared first on Naya Vichar.