UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में एक बार फिर बिहार का डंका बजा है. बिहार के कई होनहारों ने इस साल शानदार रैंक हासिल की है. बता दें कि मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ. इस साल टॉपर्स लिस्ट में टॉप 20 में 3 स्टूडेंट बिहार के रहने वाले हैं. ऐसे में जानते हैं कि बिहार के किस जिले से सबसे ज्यादा यूपीएससी पास निकले हैं.
UPSC Topper From Bihar: इस जिले से सबसे ज्यादा यूपीएससी पास?
यूपीएससी सिविल सर्विस में इस साल बिहार के कई छात्रों का नाम देखा गया है. इसमें सीतामढ़ी के रहने वाले राज कृष्ण झा को रैंक 8 प्राप्त हुआ है. हालांकि इस साल सबसे ज्यादा अव्वल बिहार के जमुई जिले से सामने आए हैं. बिहार के जमुई जिले से कुल 4 कैंडिडेट्स ने इस यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
UPSC Topper Sanskriti Trivedy: जमुई की संस्कृति को रैंक 17
यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में बिहार के जमुई की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी ने रैंक 17 हासिल की है. शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उनके पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और मां सुनीता त्रिवेदी ने उनकी तैयारी में काफी सपोर्ट किया था.
संस्कृति की स्कूलिंग रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. संस्कृति ने नेतृत्वक शास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
करण सिंह को रैंक 174
जमुई जिले के खैरा के रहने वाले करण सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को रैंक 174 के साथ क्रैक किया है. करण सिंह ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के आईआईटी से पढ़ाई की है. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. करण की स्कूलिंग देवघर से और 12वीं की पढ़ाई बोकारो से हुई है.
जमुई के पारस कुमार को रैंक 269
यूपीएससी सिविल सर्विस में जमुई के पारस कुमार को सफलता हासिल हुई है. पारस कुमार को रैंक 269 प्राप्त हुआ है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले पारस ने चौथे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. बता दें कि उन्होंने साल 2021 में बीपीएससी की परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक की थी.
ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें
ईशा रानी को 384वां रैंक
बिहार के जमुई की ही ईशा रानी को यूपीएससी सिविल सर्विस में सफलता मिली है. ईशा यह परीक्षा रैंक 384 के साथ क्रैक की है. बता दें कि ईशा के पिता प्रसिद्ध नारायण सिंह पेशे से एक सीनियर वकील हैं. ईशा की स्कूलिंग डीएवी स्कूसे हुई है. इसके बाद उन्होंने लॉ ग्रेजुएशन पूरा किया है.
ये भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा
The post UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले से निकले सबसे ज्यादा IAS, एक को मिला रैंक 17 appeared first on Naya Vichar.