UPSC Without Coaching: यूपीएससी सिविल सर्विस 2025 की परीक्षा अगले महीने आयोजित होने वाली है. अगर आप भी सिविल सर्विस की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के क्रैक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. यूपीएससी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए यहां टॉप 5 बुक्स के नाम बताए गए हैं. बता दें कई यूपीएससी टॉपर्स इन बुक्स को पढ़ने की सलाह देते हैं.
UPSC Without Coaching: बिना कोचिंग यूपीएससी की तैयारी
यूपीएससी की तैयारी घर पर करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम आगे बताए गए हैं. बता दें कि सिर्फ बुक्स की मदद से भी आप यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. इससे आप कोचिंग का लाखों का खर्चा बचा सकते हैं.
इतिहास के लिए NCERT Books
UPSC में इतिहास की तैयारी के लिए RS शर्मा की NCERT Books पढ़ सकते हैं. इस बुक में आपको प्राचीन हिंदुस्तानीय इतिहास, प्रस्तर युग, मध्यकालीन हिंदुस्तान और आधुनिक हिंदुस्तान को अच्छे से कवर कर सकते हैं. ज्यादातर यूपीएससी टॉपर्स इस बुक को पढ़ने की सलाह देते हैं.
भूगोल की तैयारी
यूपीएससी सिविल सर्विस में भूगोल की तैयारी के लिए डीआर खुल्लर की भौतिक आर्थिक एवं मानव भूगोल किताब पढ़ सकते हैं. प्रारंभिक, मुख्य और वैकल्पिक स्तरों के लिए हिंदुस्तानीय और विश्व भूगोल को इस किताब से समझ सकते हैं. CSE के तीनों चरणों को कुशलतापूर्वक पास करने के लिए, उम्मीदवारों को UPSC के लिए सर्वश्रेष्ठ भूगोल पुस्तकों का उपयोग करना चाहिए.
विदेश नीति
विदेश नीति या अंतर्राष्ट्रीय संबंध की तैयारी के लिए आप राजीव सीकरी की India’s Foreign Policy किताब पढ़ सकते हैं. इस बुक में आप हिंदुस्तान की वर्तमान और उभरती हुई विदेश नीति को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. बता दें कि यह बुक हिंदुस्तान के तात्कालिक और रणनीतिक पड़ोस पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें: Best BTech College: बीटेक के लिए बेस्ट हैं यूपी के दो कॉलेज, प्लेसमेंट करोड़ों में, Google से जॉब ऑफर
एम लक्ष्मीकांत
हिंदुस्तानीय राजव्यवस्था और कार्य प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने के लिए एम लक्ष्मीकांत की किताब हिंदुस्तान की राजव्यवस्था पढ़ सकते हैं. टीना डाबी, सौम्या शर्मा समेत कई यूपीएससी टॉपर्स इस बुक को पढ़ने के सलाह देते हैं. इसके छठे और सातवें एडिशन से बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
नितिन सिंघानिया की इकोनॉमिक्स
इकोनॉमिक्स की तैयारी के लिए नितिन सिंघानिया की हिंदुस्तानीय वित्तीय स्थिति किताब पढ़ सकते हैं. हिंदुस्तानीय वित्तीय स्थिति, एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाती है, जो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषयों को समग्र दृष्टिकोण से कवर करती है. इसके अलावा भी कई किताब मार्केट में उपलब्घ हैं. बता दें कि यह आर्टिकल किसी किताब का प्रचार नहीं करती हैं बल्कि छात्रों को बेहतर गाइड करने के लिए तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा
The post UPSC Without Coaching: बिना कोचिंग बनना है IAS तो पढ़ें ये 5 बुक्स, यूपीएससी टॉपर्स की टिप्स बचाएगी लाखों की फीस appeared first on Naya Vichar.