UPSSSC PET 2025: यूपी प्रशासन ने ग्रुप सी की प्रशासनी नौकरियों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की वैलिडिटी की अर्हता को बढ़ा दिया है. अब PET का सर्टिफिकेट तीन साल के लिए वैध होगा. यानी कि जो भी अभ्यर्थी UPPET की परीक्षा पास कर लेगा उसे तीन साल तक PET की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी.
समाचार अपडेट हो रही है…
The post UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी अभ्यर्थियों के लिए खुशसमाचारी, सर्टिफिकेट की वैलिडिटी बढ़ी appeared first on Naya Vichar.