Vastu Tips for Dhanteras: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का खास महत्व होता है. कहा जाता है जब आप इन नियमों का पालन सही से करते हैं तो आपको एक बेहतर, सुखी और समृद्ध जीवन जीने का मौका मिलता है वहीं, जब आप इन नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो आपको बुरे परिणाम भी झेलने पड़ते हैं. धनतेरस का त्योहार आने वाला है और ऐसे में हमारे वास्तु शस्त्र में इसको लेकर भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. कहा जाता है जब आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके घर और जीवन से दरिद्रता दूर होती है और साथ ही तिजोरी पैसों से भर भी जाती है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिन्हें इस दिन अपनाना काफी शुभ माना जाता है.
पूजास्थल और तिजोरी की करें सफाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको धनतेरस के दिन पूजास्थल की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए और साथ ही उस जगह की भी सफाई कर लें जहां पर आपने पैसे यह फिर तिजोरी को रखा है. इसके अलावा आपको तिजोरी के पास कपूर और लौंग भी जरूर जलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो पूरे घर के माहौल में शुद्धता फैल जाती है और घर पर मौजूद हर तरह की निगेटिव एनर्जी घर से बाहर भी चली जाती है. आप अगर चाहें तो इस जगह को अच्छे से साफ करके दीपक भी जला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कभी नहीं टिकेगा पैसा और दूर चली जाएंगी सारी खुशियां, धनतेरस की रात गलती से भी किसी और को न दें ये चीजें
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या होगा जब आप मंगलवार को जलाएंगे लौंग और कपूर? जानें फायदे और जलाने का सही समय
मिट्टी या धातु का दीपक जलाना शुभ
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको धनतेरस की शाम यह उपाय जरूर अपनाना चाहिए. इस शाम घर के हर कोने में एक दीपक जलाएं. धनतेरस की शाम आपको घर की उत्तर दिशा, ईशाण कोण और घर की पूर्व दिशा में मिट्टी या धातु का दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करना काफी ज्यादा शुभ और फायदेमंद माना है. इन दीयों में आपको तिल का तेल या घी डालकर जलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और जीवन से गरीबी दूर होती है.
घर के मुख्य द्वार की अच्छे से सजावट
वास्तु के जानकार कहते हैं कि आपको धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार की सफाई जरूर करनी चाहिए. इसके अलावा आपको इसे अच्छे से सजाकर और और अट्रैक्टिव भी बनाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर पर आकर ठहर जाती है. आपको घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनानी चाहिए और साथ ही इसे आम या अशोक के पत्तों से बने तोरण से भी सजाना चाहिए. यह छोटा सा उपाय आपके घर को पॉजिटिव एनर्जी से भर देता है और साथ ही हर तरह के वास्तु दोष को दूर भी करता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के इन 3 छोटे उपायों से कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें कैसे मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Vastu Tips for Dhanteras: घर से हमेशा के लिए दूर भाग जाएगी दरिद्रता और पैसों से भर जाएगी तिजोरी, धनतेरस के दिन बिना भूले कर लें ये शुभ काम appeared first on Naya Vichar.