Video : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे. इस दौरान शिशु पारंपरिक हिंदुस्तानीय परिधान पहने हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि वेंस के दोनों बेटे कुर्ता–पायजामा पहने हुए हैं जबकि बेटी गाउन पहनी है. विमान से दोनों बेटे वेंस के साथ उतरते हैं जबकि बेटी को उतरने में दिक्कत होती है तो खुद उपराष्ट्रपति उसे गोद में उठाकर नीचे उतारते हैं. परिवार ने उनके स्वागत के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा, जिसमें हिंदुस्तान की समृद्ध विरासत और आतिथ्य को दर्शाया गया. देखें वीडियो
VIDEO | US Vice President JD Vance (@VP) landed at Delhi Airport accompanied by his wife, Usha Vance, and their three children. The children were seen dressed in traditional Indian attires.
Upon arrival, the family witnessed a cultural performance organised to welcome them,… pic.twitter.com/YQezrlaior
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
जेडी वेंस और उनकी हिंदुस्तानीय मूल की पत्नी उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का स्वागत करते दिखे. वेंस और उनका परिवार हिंदुस्तान की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा. हिंदुस्तान और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है.
The post Video : कुर्ता–पायजामा में बेटे, बेटी गाउन में, अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस का अलग ढंग से हुआ स्वागत appeared first on Naya Vichar.