Jharkhand Encounter: ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर-बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी में चोरगांवा के निकट सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख के इनामी अरविंद यादव समेत 8 नक्सली मारे गए. 14 साल में कुल 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. गोमिया प्रखंड में तीन नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो चुके हैं. पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ के बाद बोकारो पुलिस ने लुगु पहाड़ के कारीटुगंरी के समीप सर्च ऑपरेशन चलाया.
पुलिस मुठभेड़ में 12 हो चुके हैं ढेर
21 अप्रैल 2025 को हुई मुठभेड़ में आठ शीर्ष नक्सली ढेर हो गए. इसके पहले 9 जनवरी 2011 को चतरोचटी थाना क्षेत्र की हुरलुंग पंचायत के जरिया में झुमरा क्षेत्र के एरिया कमांडर धर्मेंद्र महतो समेत तीन नक्सली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे. इसी प्रकार अमन पहाड़ के नीचे अंबानाला के पास वर्ष 2015 में देवलाल मांझी मारा गया था.
सफलता से पुलिस महकमा उत्साहित
लुगू पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों का जमावड़ा पिछले 10 दिनों से लगा था.
पुलिस को नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली और पुलिस ने एक्शन लिया. सोमवार को पुलिस और नक्सलियों मे मुठभेड़ हो गयी. पुलिस को मिल रही लगातार सफलता से पुलिस महकमा काफी उत्साहित है.
कौन था नक्सली अरविंद यादव?
अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा तीन लाख रुपए का इनामी नक्सली था. बिहार प्रशासन ने उस पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा था. आज पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में वह अन्य नक्सलियों के साथ ढेर हो गया. वह स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य था. अरविंद यादव बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के भेलवा मोहनपुर का रहनेवाला था.
ये भी पढ़ें: Watch Video: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग
ये भी पढ़ें: Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर
The post Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12 appeared first on Naya Vichar.