Jagannath Temple Flag Eagle Video: ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गरुड़ पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को पंजों में दबाए उड़ता नजर आ रहा है. इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया है और यह घटना भगवान की लीला, शुभ-अशुभ संकेत और भविष्य की आशंका से जोड़कर देखी जा रही है.
वीडियो में गरुड़ मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाता दिख रहा है. इसे देखकर कई लोग धार्मिक भावनाओं से जुड़ गए हैं वहीं कुछ लोगों को यह दृश्य 2020 की घटना की याद दिला रहा है. जब मंदिर के ध्वज में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई थी और कुछ ही समय बाद कोरोना महामारी फैल गई थी.
BIG NEWS PURI, ODISHA :-
A ‘Garuda’ bird mysteriously took away Jagannath Temple’s sacred flag & soared into the sky.
God knows,What will happen next?
Jay Shri Jagannath Mahaprabhu 🚩🚩 pic.twitter.com/rnKdxbtj0X
— 𝗦𝗶𝗺𝗽𝗹𝘆𝗦𝗕 (♥️) (@s_biswal20) April 14, 2025
ध्वज का क्या है रहस्य?
जगन्नाथ मंदिर के ध्वज की सबसे चमत्कारी बात यह है कि हवा की दिशा कुछ भी हो लेकिन ध्वज हमेशा एक ही दिशा में लहराता है. यह विज्ञान की सामान्य समझ को चुनौती देता है और वैज्ञानिकों के लिए भी यह रहस्य बना हुआ है. मंदिर का ध्वज हर दिन विशेष विधि से बदला जाता है. मान्यता है कि यदि किसी दिन ध्वज न बदला गया, तो मंदिर 18 वर्षों के लिए बंद हो सकता है और यदि जबरन खोला गया तो प्रलय आ सकता है.
The post Video: जगन्नाथ मंदिर का ध्वज ले उड़ा गरुड़, क्यों होने लगी अनहोनी की चर्चा? appeared first on Naya Vichar.