Jammu And Kashmir Heavy Rain: जम्मू-कश्मीर के रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से दो की पहचान अकीब अहमद और मोहम्मद साकिब के रूप में की गई है. वे दोनों भाई थे. धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. भारी बारिश, बादल फटने, तेज हवाओं, भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ है.
Jammu And Kashmir Heavy Rain: उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी घटनास्थल का किया दौरा
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने रविवार को रामबन में घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने भारी बारिश और बाढ़ के बाद जो नुकसान हुआ है, उसका जायजा लिया. घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, “जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके पर पहुंचा हूं, इसका मतलब है कि प्रशासन बहुत गंभीर है. दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ी है. प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी. रामबन के पूर्व विधायक नीलम कुमार लंगेह ने कहा, “इस बादल फटने से लोगों की संपत्ति और वाहन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पूरा बाजार बह गया है. मैं जम्मू-कश्मीर प्रशासन से रामबन में आई बाढ़ के पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज जारी करने का आग्रह करता हूं.”
#WATCH | Ramban, J&K | NDRF team undertakes road clearance work after the landslides in Ramban as a result of flash floods. pic.twitter.com/06aEY4CicD
— ANI (@ANI) April 20, 2025
Jammu And Kashmir Heavy Rain: हर तरफ तबाही का मंजर, पूरा बाजार हो गया गायब
भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित एक स्थानीय निवासी ओम सिंह ने एएनआई के साथ बातचीत में बताया, “मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था, हम समय पर यहां नहीं पहुंच सके. जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार ही गायब हो गया था. ऐसा पहली बार देख रहा हूं.”
#WATCH | Ramban, J&K: Om Singh, a local, says, “I live on the other side, but even there, the flow of water was very strong, we could not make it here in time. When I reached here, I saw the whole market, including my shop, had vanished… This is the first time I am seeing… https://t.co/aPfmXKXGjZ pic.twitter.com/VjIFqY4ySd
— ANI (@ANI) April 20, 2025
जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद, सैकड़ों यात्री फंसे
बाढ़ और भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बूरी तरह प्रभावित हुआ है. एक अधिकारियों ने बताया कि 250 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के बंद होने के कारण इस पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है. अधिकारियों ने बताया कि पंथियाल के पास भी सड़क का एक हिस्सा बह गया है. उन्होंने बताया कि फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
The post Video: जम्मू-कश्मीर में प्रलयंकारी बारिश, कई मकान जमींदोज, बाढ़ में बह गईं करोड़ों की गाड़ियां appeared first on Naya Vichar.