Video : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को हरियाणा के करनाल में अंतिम संस्कार किया गया. भावुक क्षणों में उनकी बहन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया जिसका वीडियो सामने आया है. इस घटना से पूरा परिवार और इलाका शोक में डूबा हुआ है. हजारों लोग नेवी लेफ्टिनेंट को अंतिम विदाई देने पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान नरवाल की बहन उनसे कुछ कहतीं नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छोटी बहन भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और रोते हुए आरोप लगाया कि गोलियां लगने के बाद विनय नरवाल काफी देर तक जीवित थे, पर कोई मदद नहीं पहुंची. उसने कहा कि ‘जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए. इसपर सीएम सैनी ने जवाब दिया–जिसने मारा है…वो भी मरेगा. देखें वीडियो.
‘जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए….कोई नहीं था वहां, सेना होती तो मेरा भाई बच सकता था’, रोते-बिलखते हुए CM नायब सैनी से गिड़गिड़ाई लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन….जवाब में CM सैनी बोले- जिसने मारा है…वो भी मरेगा….#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/7fLBFvbPsQ
— Amandeep Pillania (@APillania) April 23, 2025
विनय नरवाल को पत्नी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस भावुक क्षण ने हर उपस्थित व्यक्ति की आंखें नम कर दीं. विनय और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. वहां बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही 26 वर्षीय विनय की निर्मम हत्या कर दी. गुरुग्राम निवासी हिमांशी पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें, हमें उन पर गर्व है और हम उन्हें सदा गौरवान्वित करते रहेंगे.”
यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी प्रशासन ने दी बड़ी चोट
The post Video : जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए, विनय नरवाल की बहन ने रोते हुए कहा appeared first on Naya Vichar.