ACB Raid In Giridih: गिरिडीह-झारखंड के गिरिडीह जिले में धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है. गिरिडीह के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में पोस्टेड क्लर्क (लिपिक) मनीष कुमार हिंदुस्तानी को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
लंबित म्यूटेशन अपील वाद निबटाने के एवज में मांग रहा था घूस
धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शुक्रवार सीधे LRDC ऑफिस पहुंची और क्लर्क मनीष कुमार हिंदुस्तानी को इलाही मियां (पत्नी झुना खातून) से 10 हजार रुपए कैश लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दस हजार रुपए घूस लंबित म्यूटेशन अपील वाद निबटाने के एवज में मांगा गया था. वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे. लिहाजा इलाही मियां ने इस मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी. टीम ने पूरे मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई की तैयारी की गयी.
गिरफ्तारी के बाद धनबाद ले गयी एसीबी की टीम
धनबाद एसीबी की टीम शुक्रवार को गिरिडीह जिले के खोरी महुआ स्थित एलआरडीसी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई में जुट गयी. जब इलाही मियां आरोपी लिपिक मनीष कुमार हिंदुस्तानी को दस हजार रिश्वत देने लगा, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे 10 हजार रुपए कैश लेते रंगेहाथ धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गयी. अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं
The post Video: झारखंड के गिरिडीह में ACB का बड़ा एक्शन, LRDC का क्लर्क 10 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.