CSK vs PBKS : पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में स्पोर्ट्सा जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 190 रन पर आल आउट हो गई. सीएसके 19.2 ओवर ही स्पोर्ट्स पाई. कप्तान एमएस धोनी 7वें नंबर पर जब बल्लेबाजी करने उतरे तो गजब का संयोग हुआ. युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने आक्रामक शॉट लगाया. उन्होंने केवल एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भेज दिया. लेकिन उसे बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े रविंद्र जडेजा ने कैच कर लिया. इस मजेदार क्षण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni hitting one handed six and Jadeja taking his catch 🤣💛pic.twitter.com/RWnjxLG5rK
— 𝙼𝚛.𝚅𝚒𝚕𝚕𝚊 (@Shivayaaah) April 30, 2025
CSK vs PBKS : धोनी ने 11 रनों की पारी स्पोर्ट्सी
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपनी टीम के तेजी से रन तो बनाए, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए. धोनी ने केवल 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए. धोनी का स्ट्राइक रेट 275 का रहा.
चेन्नई की ओर से सैम करन ने स्पोर्ट्सी तूफानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा बल्लेबाज सैम करन ने विस्फोटक पारी स्पोर्ट्सी. उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. करन के दम पर ही चेन्नई का स्कोर 190 तक पहुंचा.
The post Video: धोनी ने एक हाथ से मारा छक्का, रविंद्र जडेजा ने लपका कैच, CSK vs PBKS मैच में गजब का संयोग appeared first on Naya Vichar.