Pakistan TLP Protesters forcibly took away a Police vehicle: पाकिस्तान के लाहौर शहर में शुक्रवार को एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये झड़पें उस समय हुईं जब प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हिंसक टकराव की वजह से शहर लगभग ठप हो गया. टीएलपी के समर्थक गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ इस्लामाबाद में भी विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे.
लाहौर के जिन इलाकों में टीएलपी के समर्थक जमा हुए थे, वहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं निलंबित रहीं. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर पत्थर फेंके, लाठियों से हमला किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. एक वरिष्ठ पंजाब पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “शुक्रवार की नमाज के बाद मुल्तान रोड एक युद्धक्षेत्र में बदल गया, जहां टीएलपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. दोनों पक्षों के कई लोग, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, घायल हुए.” उन्होंने बताया कि झड़पों में कम से कम 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस झड़प के बाद कम से कम 12,000 टीएलपी समर्थक लाहौर के एग्जिट पॉइंट के पास आजादी चौक तक पहुंचने में सफल रहे.
पाकिस्तान में जारी हिंसक झड़पों के बीच तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस की एक गाड़ी पर कब्जा कर लिया और उसे जबरन अपने कब्जे में लेकर ले गए. जनरल आसिम मुनीर के नेतृत्व वाले नए पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस वाहन पर इतने लोग सवार थे कि केवल गाड़ी के टायर की ही हवा नहीं निकली, पूरी की पूरी गाड़ी की हवा खराब हो गई है. किसी तरह वह रेंगते हुए चल रही थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें-
Tehreek-e-Labbaik workers forcibly took away a Pakistani Police vehicle.
This is the new Pakistan under Asim Munir.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 10, 2025
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का किया प्रयास
पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारियों ने आजादी चौक पर डेरा डाल लिया है. उन्हें इस्लामाबाद जाने से रोकने के लिए पुलिस और रेंजर्स की भारी तैनाती की गई है.” उन्होंने कहा कि अब तक लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों से 200 से अधिक टीएलपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास लाहौर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस और रेंजर्स ने बंद कर दिया. टीएलपी के विरोध प्रदर्शन के कारण लाहौर की सभी मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया.
पंजाब में 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू
वहीं टीएलपी के प्रवक्ता ने दावा किया कि झड़पों में उनके दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. टीएलपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें बुधवार (7 अक्टूबर) की रात को शुरू हुईं, जब टीएलपी ने इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर फिलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. टीएलपी समर्थकों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए, पुलिस ने मुल्तान रोड पर स्थित टीएलपी मुख्यालय पर कार्रवाई शुरू की और कंटेनर लगाकर शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया. पुलिस टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इस बीच, पंजाब प्रशासन ने पूरे प्रांत में 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-
नोबेल जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, तो US राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने भी माना मैं ही था हकदार, लेकिन मैंने…
पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता कोई बड़ा बदलाव नहीं, अमेरिकन एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का सारा स्पोर्ट्स
अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में धमाका, तबाह हुआ पूरा संयत्र, कई लोगों की मौत की आशंका
The post Video: पाकिस्तान में पुलिस की ही गाड़ी उठा ले गए प्रदर्शनकारी, फर्राटा भरने वाली चार पहिया लगी रेंगने appeared first on Naya Vichar.