Pahalgam Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें एक स्त्री पर्यटक ने बताया कि उसके पति को आतंकवादियों ने गोली मार दी. उसने बताया, गोली मारने से पहले आतंकवादियों ने उसके पति से पूछा कि क्या वह मुस्लिम हैं? जवाब देते ही आतंकवादियों ने गोली मार दी. स्त्री ने बताया वो अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी. सोशल मीडिया में एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक स्त्री जमीन पर बैठी है, उसके बगल में युवक का शव पड़ा है.
स्थानीय निवासी ने क्या बताया?
पहलगाम आतंकवादी हमले पर स्थानीय निवासी मोहम्मद उमर ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है. हमने अपना सारा काम खो दिया है. हम परेशान हैं. हमारी आय का स्रोत हमसे छीन लिया गया है. हम न्याय चाहते हैं.” एक अन्य स्थानीय निवासी उमर ने कहा, “हम इस समय संकट में हैं. हमें नुकसान हुआ है. यह सभी का नुकसान है. हम उन लोगों के लिए बहुत दुखी हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, हम भी परेशान हैं, हमारे मेहमान भी परेशान हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.”
He was killed in front of his wife by terrorists because he was not Muslim.
Totally expecting some people to say “Terrorism has no religion.” #Pahalgam pic.twitter.com/66Oz5egdCo
— Incognito (@Incognito_qfs) April 22, 2025
पीएम मोदी ने गृह मंत्री को पहलगाम भेजा, शाह बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पहलगाम आतंकी हमले की समाचार मिलते ही सऊदी अरब के दौरे पर गए पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने शाह को पहलगाम जाने का आदेश दिया. इधर गृह मंत्री ने कहा, “मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं.” शाह ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है. संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है.” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैसरन घाटी में पहाड़ से उतरते समय आतंकवादियों ने की गोलीबारी
हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय दौरे पर हिंदुस्तान आए हुए हैं. हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि स्त्री पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं. वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं. हमारे आगंतुकों पर यह हमला घृणित है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय हैं और घृणा के लायक हैं. इसकी निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”
The post Video: पूछा मुस्लिम हो? फिर मार दी गोली…पहलगाम आतंकी हमले का खौफनाक मंजर appeared first on Naya Vichar.