Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिन वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति नशे में धुत्त अश्लील गाने पर जमकर ठुमके लगा रहा था. दावा किया गया कि नशे की हालत में डांस करता व्यक्ति नवादा जिले के एक प्रशासनी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक है. वायरल वीडियो उसी स्कूल कैंपस में हो रहे सरस्वती पूजा के दौरान का है. अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने वीडियो में दिख रहे हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
प्रतिमा के सामने नशे की हालत में कर रहा था डांस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो नवादा के सेवा पंचायत अंतर्गत केतरु नवादा गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैंपस का बताया जा रहा है, जहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. इस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर रजक स्कूल परिसर में स्थापित प्रतिमा के सामने नशे की हालत में अश्लील गाने पर जमकर डांस कर रहा था. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
मानसिक रूप से बीमार है आरोपी शिक्षक
निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय झाझा रहेगा. शिक्षा विभाग के मर्यादा को धूमिल करने, प्रशासनी सेवक, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने आदि आरोप के प्रमाणित होने की स्थिति में बिहार प्रशासनी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 में निहित प्रविधान के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक पर आरोप-पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा. इस मामले को लेकर गिद्धौर बीईओ तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि अभी हाल में ही मैंने यहां ज्वाइन किया है. लोगों से पता करने पर जानकारी इस बात की जानकारी मिली है कि शिक्षक गजाधर रजक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है. वैसे वायरल वीडियो के संबंध में संबंधित हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. फिलहाल, उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
ALSO READ: Bihar News: गुड न्यूज! पटना से इन दो बड़े शहरों के लिए चलेंगी 16 रैक की वंदे हिंदुस्तान, रेल मंत्री ने नए साल पर दिया तोहफा
The post Video: पूजा पंडाल में अश्लील गाने पर डांस करने वाले हेडमास्टर पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड appeared first on Naya Vichar.