Video, सुजीत पाठक : बिहार में एक बार फिर युवक और युवती तालिबानी सजा के शिकार हुए हैं. दिल दहला देने वाली यह घटना मोतिहारी जिले की है. एक युवक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने युवक और युवती दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक युवती अजय साह की बेटी थी, जबकि युवक विकास कुमार उसी गांव का निवासी था. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है. वहीं घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है.
The post Video : बहन को प्रेमी के साथ देख खौल उठा भाई का खून, दोनों को उतारा मौत के घाट appeared first on Naya Vichar.