Bihar Snake Video: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक व्यक्ति के घर से विशालकाय किंग कोबरा सांप निकला है. वाल्मीकिनगर के थारी गांव का यह मामला है. जहां एक शख्स के घर से 12 फीट लंबे कोबरा सांप को बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद उक्त स्थानीय व्यक्ति के घर टीम पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित निकालकर जटाशंकर के जंगल में छोड़ा गया.
https://x.com/airnews_patna/status/1914224545315094687
The post Video: बिहार में घर में छिपा था 12 फीट लंबा किंग कोबरा, देखिए विशालकाय सांप कैसे निकला appeared first on Naya Vichar.