Video: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं चाहत पांडे ने अपनी मां को एक नई कार गिफ्ट की है. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी को फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अपनी मां को कार शोरूम ले जाती नजर आ रही हैं. कैप्शन में साथ उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मां को कार गिफ्ट करना उनका सपना था.
चाहत पांडे ने अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा. उन्होंने कहा, “एक सपना सच हुआ- अपनी मां को एक नई कार गिफ्ट करना, कम से कम मैं उस स्त्री के लिए तो कर ही सकती हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है. इस पल को उनके साथ शेयर करके वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं. ग्रैंड वेलकम के लिए किआ शोरूम के कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद.” वीडियो में चाहत पांडे अपनी मां और परिवार के लोगों के साथ शोरूम में एंटर करती हैं. वह केक काटती हैं और अपनी मां को गले लगाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ”चाहत आप दिल से अच्छी हो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”चलो बॉयफ्रेंड तो नहीं, लेकिन कार तो दे ही दिया.”
The post Video: बॉयफ्रेंड नहीं लेकिन Chahat Pandey ने मां को गिफ्ट की ये अनमोल चीज, जान उड़ेंगे होश appeared first on Naya Vichar.