JMM New President Hemant Soren: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नए केंद्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद पहली बार बुधवार को हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नए केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो ने जो नया दायित्व उन्हें दिया है, उसे वे कड़ी मेहनत के साथ निभाएंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूती से आगे बढ़ेगा.
पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार आए ऑफिस-सुप्रियो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 14 और 15 अप्रैल को झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन रांची के स्पोर्ट्सगांव में आयोजित किया गया. इसमें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया. इसका एक स्वर में सभी ने समर्थन किया और वे पार्टी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए.
हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत-सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के नए केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को कार्यों का बंटवारा करने और नयी जिम्मेदारी सौंपने के लिए अधिकृत किया गया है. पार्टी की कमान संभालने के बाद आज पहले दिन बुधवार को हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे. यहां सभी ने उनका स्वागत किया.
The post Video: ‘मजबूती से आगे बढ़ेगा झामुमो’ पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार JMM ऑफिस पहुंचकर बोले हेमंत सोरेन appeared first on Naya Vichar.