Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कई तरह की हलचल देखने के लिये मिल रही. इस बीच राजद नेता मदन प्रसाद शाह ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर बवाल मचाया. दरअसल, मोतिहारी की मधुबन विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण वे नाराज हो गये. वे अपना कुर्ता फाड़ बीच सड़क पर ही लेट गये. इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
2 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की डिमांड
राजद नेता मदन प्रसाद शाह ने बड़ा आरोप लगाया कि टिकट के लिये उनसे 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा डिमांड किये गये, जो उन्होंने नहीं दिये. लेकिन उन्हें लालू यादव ने टिकट देने का आश्वासन दिया था. एक बजे रात तक आवास के बाहर वे डटे रहे. लेकिन 3 बजे सुबह तक उन्हें बिना टिकट दिये ही वहां से जाने के लिये कह दिया गया. राजद नेता ने संजय यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने घर में बंटवारा करवा दिया और भाई-बहन को अलग करवा दिया.
मधुबन विधानसभा से 2020 में RJD उम्मीदवार रहे मदन प्रसाद शाह टिकट नहीं मिलने से नाराज़. उन्होंने आरोप लगाया कि हमसे ₹2.60 करोड़ की डिमांड की गई, पैसे नहीं दिए तो टिकट काट दिया गया. लालू प्रसाद के आश्वासन के बावजूद अब राबड़ी आवास पर डटे हैं शाह.#BiharElections #Madhuban #RJD… pic.twitter.com/lwkLsicE7d
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 19, 2025
राजद ने डॉ. संतोष कुशवाहा को दिया टिकट
मालूम हो, मधुबन विधानसभा सीट से भाजपा के राणा रणधीर सिंह चुनावी मैदान में है जबकि राजद ने डॉक्टर संतोष कुशवाहा को टिकट दिया है. जिसके कारण मदन शाह वंचित हो गए हैं. 2020 में राजद की टिकट पर मदन प्रसाद शाह चुनाव लड़े थे. सिर्फ 2700 वोट से पराजित हुए थे. ऐसे में इस बार टिकट नहीं मिलने पर बड़ा आरोप उन्होंने लगाया.
Also Read: AIMIM Candidate List: बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने उतारे 25 उम्मीदवार, देखिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
The post Video: राजद नेता को नहीं मिला टिकट तो कुर्ता फाड़ राबड़ी आवास के बाहर लेटे, करोड़ों रुपये की डिमांड का लगाया आरोप appeared first on Naya Vichar.