VIDEO: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को अब 10 दिन से ज्यादा हो गया है. कपल ने आपसी सहमति से अपने 5 साल के रिश्ते को खत्म कर लिया है. इसी बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस का मानना है कि युजवेंद्र अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. आरजे महविश ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने होने वाले पार्टनर के बारे में बात कर रही हैं. वह बोलती हैं, ‘मेरी लाइफ में अगर कोई लड़का आएगा, तो वो होगा सिर्फ एक. वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा और वही हसबैंड भी होगा. मेरी लाइफ उसी के इर्द-गिद घूमेगी, मुझे फर्जी लोग नहीं चाहिए. बाकी लड़के फिर मुझसे मुंह नहीं लगाएंगे, मेरा वाला ही काफी है, वही सब कुछ है.’
अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका सईंया कैसा हो, चहल भैया जैसा हो.’ तीसरे यूजर ने पूछा, ‘तो फिर…क्या चहल भाई से रिश्ता पक्का समझें???’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब कुछ फेक है लेकिन चहल भाई पर्मानेंट हैं.’
यह भी पढ़े: VIDEO: अरमान मलिक की पहली पत्नी को ये क्या हुआ! शहर छोड़कर गांव में सिर पर गोबर उठाते वीडियो वायरल
The post VIDEO: ‘वही हस्बैंड होगा…’, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने रिश्ते पर लगाई मुहर? appeared first on Naya Vichar.