BJP MLA Viral Video: बिहार की सियासत में एक बार फिर तूफान आ गया है. इस बार कारण बना है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें दानापुर से हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक आशा देवी सिन्हा अपने बॉडीगार्ड्स और समर्थकों के साथ कथित रूप से आम लोगों से मारपीट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और इसके जरिए राज्य की कानून व्यवस्था पर कड़ा सवाल खड़ा किया है.
पुलिस के सामने आम लोगों को पीट रही हैं पूर्व विधायक…
तेजप्रताप यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये है बिहार का असली जंगलराज. राजधानी में पुलिस के सामने ही पूर्व विधायक आम लोगों को पीट रही हैं, और दो लोगों का सिर भी फट गया है. सत्ता का इतना नशा कि पुलिस भी पीड़ितों के बजाय आरोपियों का साथ दे रही है.” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मार खाए लोगों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये है बिहार का असली जंगल राज। बीच सड़क अपने बॉडीगार्ड्स और गुंडे कार्यकर्ताओ के साथ आम नागरिकों के साथ मारपीट करती ये कोई और नही बल्कि बीजेपी की पूर्व विधायक आशा सिन्हा जी है।सत्ता की हनक ऐसी की राजधानी पटना में पुलिस के सामने ही छोटी सी बात पे ये इतनी आगबबूला हो गई कि खुद सड़क… pic.twitter.com/7leYyu08rX
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 1, 2025
नेतृत्वक गलियारों में बढ़ी गर्माहट…
घटना ने नेतृत्वक गलियारों में गर्माहट बढ़ा दी है. एक ओर जहां आरजेडी इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए प्रशासन की नाकामी करार दे रही है, वहीं भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत किसी सामान्य विवाद से हुई थी, लेकिन मामला देखते ही देखते हिंसक हो गया. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ की स्थिति को लेकर विपक्ष को प्रशासन पर हमला करने का मौका दे दिया है.
Also Read: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट
The post Video: सड़क पर मारपीट करतीं BJP की पूर्व विधायक का वीडियो वायरल, तेजप्रताप ने कहा- ये है बिहार का असली… appeared first on Naya Vichar.