Video Viral, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में पुलिस वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक स्त्री सिपाही पर भारी पड़ गया. मामले की जानकारी होते ही एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने स्त्री सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
बगहा थाना में तैनात थी स्त्री सिपाही
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया स्त्री सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी. वह प्रिया पप्पी के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी आईडी चला रही थी और रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी. उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इसकी जांच पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसमें जॉच के दौरान मामला सही पाया गया था.ऐसे में एसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए स्त्री सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पूर्व में भी सस्पेंड हो चुकी है स्त्री सिपाही
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी स्त्री सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि अब स्त्री सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी. पूर्व में भी स्त्री सिपाही को ड्यूटी के दौरान रील बनाने और काम में लापरवाही के लिए सस्पेंड किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर
The post Video Viral: वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर रौब झाड़ती थी स्त्री सिपाही, SP ने कर दिया सस्पेंड appeared first on Naya Vichar.