Vidur Niti: हर इंसान चाहता है एक ऐसी पर्सनैलिटी केरी करना जिससे कॉन्फीडेंस भी बढ़ें और लोग इम्प्रेस हो. खासकर ऑफिस -वर्कप्लेस में या फिर तब जब रिश्ते की बात हो रही हों. विदुर नीति के एक श्लोक में बताया गया है कि एक सफल और आदर्श व्यक्ति में कौन-से गुण होने चाहिए जिससे वह समाज में सम्मान पाए और जीवन में सफलता हासिल करे.
आइए जानते हैं विदुर नीति के अनुसार ऐसे पांच गुण जो हर व्यक्ति में होने चाहिए –
विदुर नीति श्लोक अर्थ सहित हिन्दी में
प्रियं भाषेत नात्यर्थं, रोषं चापि न दर्शयेत।
नात्यन्तं हृष्येत दुःखे च, नात्यर्थं च प्रसज्जते॥
अर्थ:
विदुर कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा मधुर और विनम्र भाषण करना चाहिए, अत्यधिक क्रोध नहीं दिखाना चाहिए. न ज्यादा खुशी में उछलना चाहिए और न ही दुख में टूट जाना चाहिए. जीवन में संतुलन और संयम ही सफलता की कुंजी है.
Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार सफल व्यक्ति की 5 पहचान

1. प्रियभाषी यानि मधुर बोलने वाला
जो व्यक्ति सबके साथ मीठे और सम्मानजनक शब्दों में बात करता है, वह हर जगह प्रिय बन जाता है. कठोर वचन व्यक्ति के रिश्ते तोड़ते हैं जबकि मधुर वाणी रिश्ते जोड़ती है. व्यक्ति की वाणी में सहजता होनी चाहिए सम्मान झलकना चाहिए.
2. स्त्रियों के वश में न रहने वाला
विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं या मोह के वश में आ जाता है, वह निर्णय लेने की क्षमता खो देता है. एक आदर्श पुरुष को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए.
3. क्रोध पर नियंत्रण रखने वाला
क्रोध से इंसान की बुद्धि नष्ट होती है और व्यक्ति गलत फैसले ले लेता है. सफल व्यक्ति वही है जो विपरीत परिस्थितियों में भी शांत बना रहे और अपना धैर्य ना खोए.
4. दुख-सुख में संतुलित रहने वाला
जो व्यक्ति खुशी में अहंकार नहीं करता और दुख में निराश नहीं होता, वही मानसिक रूप से मजबूत कहलाता है. यही स्थिरता उसे हर मुश्किल पार करने में मदद करती है.
5. सत्यनिष्ठ और कर्मयोगी
विदुर नीति में कहा गया है कि सच्चाई और कर्म में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता. वह अपने कर्म से समाज में आदर्श स्थापित करता है और अपने आप लोगों की नजरों में ऊपर उठ जाता है.
विदुर नीति में बताया गया है कि आदर्श मनुष्य वह है जो अपने व्यवहार, वाणी, संयम और सत्य के मार्ग पर चलता है. ऐसे व्यक्ति को न केवल समाज में आदर मिलता है, बल्कि वह अपने जीवन में भी सफलता और शांति प्राप्त करता है.
Also Read: Vidur Niti: इन 10 लोगों को धर्म की बातें समझाना मूर्खता से कम नहीं
Also Read: Vidur Niti: स्त्री के लिए झूठ बोलने वाला पति खुद कर लेता है अपना सर्वनाश
Also Read: Vidur Niti: अपनी ही हरकतों की वजह से चाहकर भी खुश नहीं रह पाते ये 6 प्रकार के लोग
The post Vidur Niti: इन 5 गुणों वाला व्यक्ति बनता है सबका प्रिय – लोग अपने आप होने लगते है इम्प्रेस appeared first on Naya Vichar.