नया विचार समस्तीपुर– शिक्षा विभाग के विभागीय निदेशानुसार बिहार राज्य प्रतिभा खोज अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर-1,रोसड़ा में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(मूल)के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश के नेतृत्व में किया गया।जिसमें बालक एवं बालिका ने मशाल कायम करते हुए शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विद्यालय प्रांगण में स्पोर्ट्स विधाऐं कबड्डी और फूटवॉल में अपनी सहभागिता जाहिर की। स्पोर्ट्स में उपस्थित छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्पोर्ट्स से संबंधित कई जानकारी छात्रों को दी गई।जिसकी काफी सराहना उपस्थित अभिभावकों के द्वारा किया गया।स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार व शिक्षक नेता कुमार रजनीश के अलावे माला कुमारी, सुष्मिता राज, सूर्य प्रकाश, सुधीर कुमार, गौरव कुमार, आसिफ इकबाल, कुमारी सुधा, निधि रानी, विनय सिंह, स्वीटी कुमारी, अरविंद कु०दास, ताहिर कासमी, सहदेव कुमार, विकाश कु०शर्मा, कनिजा खातून, नगमा खातून आदि ने छात्रों को प्रेरित करते हुए स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता हासिल करने का हुनर सिखाया।