Vijay Mallya: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बैंकों से लोन वसूली खातों का ब्योरा मांगा है. विजय माल्या के वकील साजन पूवैया के अनुसार, बैंकों को 6203 करोड़ रुपये चुकाने थे, लेकिन 14,131.60 करोड़ रुपये की वसूली की गई है.
विजय माल्या का दावा: दोगुना से अधिक वसूली पर सवाल
विजय माल्या के वकील साजन पूवैया ने तर्क दिया कि लोन वसूली अधिकारी ने भी 10,200 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही है, जबकि वास्तविक बकाया इससे कहीं कम था. उन्होंने अदालत से बैंकों को निर्देश देने का अनुरोध किया कि वे वसूली गई राशि का पूरा ब्योरा पेश करें. इस पर न्यायमूर्ति आर देवदास की अध्यक्षता वाली पीठ ने बैंकों और लोन वसूली अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
विजय माल्या का ट्वीट – “मैं अब भी आर्थिक अपराधी क्यों?”
इससे पहले, 18 दिसंबर 2024 को विजय माल्या ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके दावा किया था कि बैंकों ने उनसे जजमेंट डेट के बदले दोगुनी राशि वसूल ली है. फिर भी उन्हें आर्थिक अपराधी माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “जब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने दोगुने से ज्यादा कर्ज कैसे लिया है, तब तक मैं राहत का हकदार हूं.”
इसे भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट्स कर रहे वोटरों की मदद! दिल्ली में अनोखा मतदान केंद्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. इनमें से विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक बैंकों को वापस कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Axis Max Life का आ गया स्मार्ट टर्म प्लान प्लस, प्रीमियम का 200% तक तगड़ा रिटर्न
The post Vijay Mallya: विजय माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा- बैंकों ने क्यों वसूली अधिक रकम? appeared first on Naya Vichar.