नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के सरायरंजन पूर्वी एवं रूपौली बुजुर्ग पंचायत में बुधवार को जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यता ग्रहण समारोह में बिहार प्रशासन के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाई।इन सभी को मंत्री ने जदयू पार्टी का पट्टा एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जदयू में सदस्यता लेने से नहीं बल्कि तन-मन धन से काम करके पार्टी को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है। कहा कि आज लोगों को जदयू संगठन की मजबूती के प्रति रुझान बढा है।
इससे लोग जदयू की सदस्यता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर युवा जदयू नेता वीरेंद्र ईश्वर, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार,राम विनोद चौधरी, संजय कुमार राय, मो.सरवर आलम, अजय राय, अरशद अली रजा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।