Vijayadashami 2025: देशभर में धूम-धाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. बारिश और तेज हवा की चुनौतियों के बीच लोगों ने रावण का दहन किया. दिल्ली, यूपी से लेकर देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. देशभर में रावण के अलावा कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी फूंके गए. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रावण काफी गीला हो गया, दहन में काफी मुश्किलें आयीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. वहीं खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर विजय का प्रतीक: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानीय सशस्त्र बलों का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर एक निर्णायक विजय का प्रतीक है. लाल किले के माधवदास पार्क में ‘रावण दहन’ के मौके पर प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण चलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमेशा से बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता और घृणा पर प्रेम की विजय का प्रतीक रहा है. कार्यक्रम धार्मिक रामलीला समिति ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा ‘‘जब आतंकवाद मानवता पर हमला करता है, तो उसका मुकाबला करना आवश्यक हो जाता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर विजय का प्रतीक है और हम इसके लिए अपने सैनिकों को सलाम करते हैं.’’
#WATCH | Delhi: On #VijayaDashami, President Droupadi Murmu says, “…Humankind thrives with the victory of good. When the demon of terrorism attacks humankind, it becomes essential to hunt it. Operation Sindoor by the Indian forces is a symbol of the victory of humanity over the… pic.twitter.com/vJ4eWUKJN3
— ANI (@ANI) October 2, 2025
वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूमधाम से विजयदशमी मनाई गई. इस दौरान कई जगहों पर रावण दहन का आयोजन हुआ. वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया. लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी.
#WATCH | Uttar Pradesh | ‘Ravan Dahan’ being performed in Varanasi, on the occasion of #Dussehra pic.twitter.com/U7TjgBCL1l
— ANI (@ANI) October 2, 2025
गांधी नगर में रावण का दहन
गुजरात के गांधीनगर में भी दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया गया. रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का भी पुतला फूंका गया.
#WATCH | गांधीनगर, गुजरात: दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया। #VijayaDashmi pic.twitter.com/9YwXT2qP8g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
विजयादशमी का पर्व धर्म की विजय का प्रतीक- रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी. उन्होंने कहा “विजयादशमी का पर्व धर्म की विजय का प्रतीक है. रावण दहन संदेश देता है कि अधर्म और अहंकार की कभी जीत नहीं होती. हम सभी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेते हैं. मैं विजयदशमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.” सीएम रेखा गुप्ता पीतमपुरा के पीयू ब्लॉक रामलीला मैदान में रावण दहन समारोह में शामिल हुईं.
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पीतमपुरा के PU ब्लॉक रामलीला मैदान में #VijayaDashami समारोह में शामिल हुईं।
(वीडियो सोर्स: CM कार्यालय) pic.twitter.com/fC2Eif8Pi6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
हरियाणा में रावण को जलाया गया
हरियाणा के पंचकूला में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
#WATCH | पंचकुला, हरियाणा: दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। #VijayaDashmi pic.twitter.com/1PB5ZwprMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
रांची में रावण का पुतला दहन
रांची में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.
#WATCH | रांची: दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे। #VijayaDashmi pic.twitter.com/7jjE7AtXRg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
रावण दहन से पहले उज्जैन में गिरा पुतला
रावण दहन से पहले कई जगहों पर हादसे की भी समाचार आ रही है. मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित दशहरा मैदान में गुरुवार शाम रावण दहन से कुछ देर पहले ही तेज हवा और बारिश के कारण दशानन का पुतला जमीन पर गिर गया. इसके बाद रावण के पुतले का प्रतीक स्वरूप दहन किया गया और आतिशबाजी भी की गई. आयोजन समिति के सदस्य मनीष शर्मा ने कहा कि तेज हवा और आंधी की वजह से रावण का पुतला गिर गया.
The post Vijayadashami 2025: धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन, Video appeared first on Naya Vichar.