दिल्ली में आयोजित, “विकसित हिंदुस्तान: यंग लीडर्स डायलॉग” में भाग लेंगे सरायरंजन के लाल
नया विचार समस्तीपुर – दिल्ली में आयोजित, “विकसित हिंदुस्तान: यंग लीडर्स डायलॉग” में सरायरंजन अंतर्गत खालिसपुर निवासी, श्री मनोज सिंह जी के सुपुत्र गौरव सिंह जी की सहभागिता को लेकर चर्चा बनी हुई है। गौरव सिंह को इस आयोजन में “कृषि में उत्पादकता को बढ़ावा” विषय पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया है।
भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने गौरव को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है । यह एक अद्भुत मौका है जब देश के युवा विचारक एक साथ आकर देश के विकास पर चर्चा करते हैं। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के हिंदुस्तान मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश भर के 3000 से अधिक युवा नेताओं ने भाग लिया है!
मिलन सिंह, अमरेश झा, चंद्रमोहन महतो, सुधीर सिंह, मुन्ना शर्मा, बलवंत सिंह राठौर, चंदेंश्वर राय, राम कुमार सिंह, शानू ठाकूर समेत दर्जनों लोगों ने गौरव की सहभागिता पर हर्ष व्यक्त किया ।