Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेला 2025 में वायरल हुई 16 साल की मोनालिसा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. मोनालिसा को फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्मद डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया था. इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी. हालांकि ऐसा लगता है कि मोनालिसा का फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का उनका सपना-सपना रह गया है. दरअसल, सनोज पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एक युवती ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे एक्ट्रेस बनाने का झूठा वादा और उसका बार-बार शोषण किया. इस बीच मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में मोनालिसा फूट-फूटकर रोते दिख रही है. अपने दुपट्टे से वह आंसू भी पोंछती है. वीडियो में उनके परिवार के लोग उनके साथ दिख रहे हैं. मोनालिसा ने पिंक कलर का सूट पहना है और येलो कलर का दुपट्टा लिया हुआ है. हालांकि ये वीडियो चार दिनों पुराना है, लेकिन अब सनोज के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कोई बात नहीं आप तो सेफ है यह मुसीबत जल्दी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर
The post Viral Girl Monalisa की बॉलीवुड एंट्री पर लगा ग्रहण, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई, VIDEO appeared first on Naya Vichar.