Viral Video: आसमान से बारिश होते आपने देखा होगा. बर्फ गिरते भी देखा होगा. लेकिन, क्या कभी आपने मछलियों की बारिश देखी है. वो भी आकार में बड़े और जिंदा मछली की बारिश. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अचानक से आसमान से मछलियां गिरने लगे हैं. मछलियों की बारिश देख लोगों को काफी हैरानी हुई है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
बड़े-बड़े बर्फ के साथ बसर रही हैं मछलियां
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसमान से पत्थर जितने बड़े-बड़े बर्फ गिर रहे हैं. उसके साथ मछलियां भी गिर रही हैं. सबसे बड़ी बात की यह मछलियां जीवित है. जमीन पर गिरने के बाद उनमें हरकत देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है एक पीले रंग की कार खड़ी है. उसपर भारी-भारी बर्फ के गिरने से कांच टूट गई है. जीवित मछलियों की बारिश हो रही है. एक काले रंग की जैकेट पहना शख्स कुछ मछलियों को उठाकर देख भी रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @majidposhtvan नाम के आईडी से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे एआई जेनरेटेड बताया है. इस वीडियो की पुष्टि Prabhat khabar.com नहीं कर रहा है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कई लोग चौंक रहे हैं. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. कई यूजर ने कमेंट भी किया है. एक यूजर्स ने इसे AI वीडियो कहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतिहास गवाह है कि ऐसे वीडियो में कैमरामैन को कुछ नहीं होता.
The post Viral Video: आंखों पर नहीं होगा यकीन! बर्फ के साथ होने लगी आसमान से मछलियों की बारिश, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.