Viral Video: आमिर खान ने हाल ही में दुनिया के सामने अपने तीसरे अफेयर को कबूला है. वह बैंगलोर की गौरी स्प्रेट के साथ रिलेशनशिप में हैं, जो 6 साल के बेटे की सिंगल मदर हैं. इस बीच आमिर खान की बेटी इरा खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस अकटलें लगा रहे हैं कि इरा, पिता के तीसरे अफेयर से नाराज हैं. इस वीडियो में इरा और आमिर खान को बात करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें इरा आमिर खान की तरफ उंगली दिखाकर कुछ कह रही हैं. इसके बाद आमिर उन्हें गले लगाते हैं और दोनों अपनी-अपनी कार में बैठे जाते हैं. कार में बैठने के बाद इरा रोते हुए स्पॉट हो रही हैं. अब इस वीडियो से इंटरनेट पर हलचल मची है.
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘आमिर अपने दामाद को क्या सिखाएंगे पहले शादी करना फिर तलाक लेना?’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पिता के अफेयर को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है दोनों का झगड़ा हो गया है.’
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
The post Viral Video: आमिर खान के तीसरे प्यार को बर्दाश्त न कर स्की बेटी Ira? फुट फुटकर रोते हुए वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.