Viral Video : हिंदुस्तान की सबसे लंबी मालगाड़ी ट्रेन कौन सी है? यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल, Trains of India @trainwalebhaiya ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– सुपर वासुकी – हिंदुस्तान की सबसे लंबी और सबसे भारी मालगाड़ी! इसकी लंबाई: 3.5 किमी है. वैगन: 295, वजन: 25,962 टन, कार्गो: कोयला, रूट: कोरबा से राजनांदगांव (11 घंटे में 267 किमी) और लोको: 6 WAG-9 है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. लोग उत्सुकतापूर्वक और सवाल करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो
🚆 Super Vasuki – India’s longest & heaviest freight train!
✅ Length: 3.5 km
✅ Wagons: 295
✅ Weight: 25,962 tonnes
✅ Cargo: Coal
✅ Route: Korba➡️Rajnandgaon (267 km in 11 hrs)
✅ Locos: 6 WAG-9
#IndianRailways #SuperVasuki pic.twitter.com/2yokM3OQnb— Trains of India (@trainwalebhaiya) March 28, 2025
The post Viral Video : इस राज्य में चलती है सबसे लंबी और सबसे भारी मालगाड़ी appeared first on Naya Vichar.