Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो – एक अनार सौ बीमार- वाली पुरानी कहावत को चरितार्थ कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक तेंदुआ हिरण का शिकार कर उसे अपने ठिकाने पर ले जा रहा है. इसी दौरान वहीं कुछ शिकारी कुत्ते आ गए. उसके डर से हिरण को छोड़ तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. अभी इसमें ट्विस्ट आना बाकी है.
एक शिकार के पीछे पड़े कई शिकारी
तेंदुए से शिकारी कुत्तों ने शिकार छीन लिया. शिकारी कुत्ते शिकार का जश्न मना पाते इससे पहले उनसे हिस्सा बंटाने लकड़बग्घे पहुंच गए. पहले तो शिकारी कुत्तों ने लकड़बग्घे का सामना किया लेकिन बाद में शिकार छोड़ कर भागने में ही अपनी भलाई समझी. अब हिरण लकड़बग्घों के कब्जे में आ गया लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट आ गया. लकड़बग्घे हिरण से अपना पेट भर पाते इससे पहले वहां एक शेर आ गया. शेर को देखते हुए लकड़बग्घे वहां से फरार हो गए.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 13, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शेर ने एक लकड़बग्घे को दबोच लिया है. शेर को देखकर सारे लकड़बग्घे भाग खड़े हुए. वीडियो को शुरू से देखें तो शिकार किया तेंदुए ने, उससे कुत्तों ने छीना, कुत्तों को लकड़बग्घों ने भगा दिया और लकड़बग्घे से शिकार शेर ने छीन लिया. वीडियो काफी मजेदार है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. दर्जनों यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि यह वीडियो रियल नहीं एआई वीडियो है. एक यूजर ने लिखा ‘फूड चेन काफी अजीब है.’
इसे भी पढ़ें
Viral Video: पेड़ पर ही भिड़ गए शेर-तेंदुए, भार से टूट गई डाल, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें
Viral Video: हाथी की मौत देख फफक कर रो पड़ी हथिनी, भावुक कर देगा यह वायरल वीडियो
The post Viral Video: ‘एक अनार सौ बीमार’, नहीं देखा होगा ऐसा मजेदार वीडियो, एक शिकार के पीछे पड़े जंगल के सारे शिकारी appeared first on Naya Vichar.