Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक अकेले भैंस पर छह से सात शेरों ने हमला कर दिया. इसी दौरान अचानक भैंसों का पूरा झुंड आ जाता है और जो होता है, वो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है. वीडियो की शुरुआत में दिखाई दे रहा है कि एक भैंस पर कई शेरों ने हमला किया है. हर तरफ से उसपर शेर निशाना बना रहे हैं. सभी शेर भूखे और आक्रामक हैं. पूरी प्लानिंग के साथ वो भैंसे पर हमला कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी भी पल भैंस धराशायी हो सकता है. लेकिन, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी कहानी पलट दी.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 20, 2025
शेरों ने किया अकेले भैंस पर हमला
वीडियो में दिख रहा है कि शेरों के पूरे झुंड ने भैंसे पर हमला कर दिया है. कोई उसकी पूंछ पकड़कर खींच रहा है तो एक शेर उसकी पीठ पर सवार है. कोई उसका थूथन पकड़ा हुआ है. एक शेर भैंस की गर्दन पर कूद रही है. कुछ शेर और शेरनी उसके पैरों और शरीर पर चढ़े हुए हैं. भैंस की हालत खराब है. वो दर्द से कराहता नजर आ रहा है. उसके सींग हवा में लहराते हैं, लेकिन शेरों की संख्या और ताकत भारी पड़ रही है. हालांकि इतने कड़ा मुकाबला होने के बाद भी भैंस हार नहीं मान रहा था, वो लगातार अपनी सींगों से शेरों पर हमला करने की कोशिश करता रहा. लेकिन संख्या बल ज्यादा होने के कारण शेर भारी पड़ते नजर आ रहे थे.
अचानक से आ गया भैंसों का झुंड
वीडियो में दिख रहा है कि भैंसा और शेरों की जंग के बीच अचानक से कई सारे और भैंस आ गए. अपने साथी को मुसीबत में देखकर झुंड के दूसरे सदस्य भी लौट आये हैं. इसी दौरान एक एक विशालकाय भैंस सीधा एक शेर पर सींगों से हमला कर देता है. उसके सींग एक शेर को हवा में उछाल देते हैं. बाकी भैंस भी हमला बोलते हैं. सभी भैंस ने शेरों को घेर लिया. हालात पूरी तरह बदल गए, सभी शेर भाग खड़े हुए. भैंसों का पूरा झुंड मिलकर अपनी साथी को न सिर्फ बचा लेता है बल्कि शेरों को जंगल में खदेड़ देता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा भैंसे के साथी भैंसों ने समय पर अपने दोस्त की जान बचा लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिली है.
The post Viral Video: एक भैंस पर टूट पड़े 7 शेर, अचानक आ गया पूरा झुंड, फिर जो हुआ… वायरल हो रहा वीडियो appeared first on Naya Vichar.