Viral Video : कभी भी कोई छोटा जानवर किसी बड़े जानवर पर भारी पड़ सकता है. इसी को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कछुआ और कुत्ता दिख रहे हैं. कछुए ने अपने दांतों से कुत्ते का पैर पकड़ लिया और छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. कुत्ता दर्द में चिल्ला रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 11, 2025
कछुए ने अपने दांतों से कुत्ते का पैर पकड़ लिया
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कछुए ने अपने दांतों से कुत्ते का पैर पकड़ लिया है. कुत्ता बार-बार पैर छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कछुआ की मजबूत पकड़ के आगे वह बेबस नजर आता है. कुत्ते ने सोचा कि अगर वह कछुए को काटेगा तो कछुआ छोड़ेगा, लेकिन कछुए ने अपना मुंह और पैर मजबूत कवच के अंदर कर रखा है. इस कारण कुत्ता कुछ नहीं कर सका. वीडियो किसने और कहाँ रिकॉर्ड किया, यह जानकारी वीडियो देखकर सामने नहीं आ पा रही है. यह दिखाता है कि कभी-कभी छोटे जानवर भी बड़े को परेशान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बत्तखों की वजह से हो गया ट्रैफिक जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. केवल 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया.
The post Viral Video : कछुए के आगे कुत्ता बेबस, चिल्लाता रहा लेकिन पैर छुड़ा न सका appeared first on Naya Vichar.