Viral Video: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो चूका है, लेकिन इसका क्रेज अब भी फैंस पर बना हुआ है. इस सीजन के विनर रहे करणवीर मेहरा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर भी हैं. दरअसल, यह वीडियो करणवीर, चुम, शिल्पा और दिग्विजय राठी के री-यूनियन की है, जिसमें करणवीर शिल्पा शिरोडकर के गाल पर किस करते हैं और इसे देखकर वहां मौजूद चुम दरांग गुस्से से आग बबूला हो जाती हैं और फिर करणवीर उन्हें मनाते हुए दिखाई देते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है. एक यूजर ने लिखा- जाली ना चुम. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट रिएक्शन’. वहीं, कुछ और यूजजर्स ने लिखा, यह दोनों कितने प्यारे हैं.’
यह भी पढ़े: Khushi Kapoor: ‘वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान?’, मिस्ट्री मैन संग खुशी कपूर की कोजी तस्वीर देख झनाया फैंस का दिमाग
The post Viral Video: करणवीर ने शिल्पा को किया किस, तो भड़क उठीं चुम, फैंस बोले- जली ना… appeared first on Naya Vichar.