Viral Video: दिवाली भले ही खत्म हो गयी हो, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो की भरमार लग गयी है, जो खास दिवाली के मौके पर ही वायरल होते हैं. इस बार भी एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कमाल कि बात यह है कि इस बार का वीडियो किसी इंसान का नहीं, बल्कि एक पालतू कुत्ते का है. कुत्ते की मस्तीभरी हरकत ने सारे लोगों का ध्यान खींच लिया है. आइए आपको भी दिखते हैं इस वीडियो को…
डोगेश भाई का जलवा…
वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक सड़क पर 2 कुत्ते नजर आते हैं. सड़क पर अनार बम जल रहा होता है. तभी वहां खड़ा एक छोटू सफेद कुत्ता अपने मुंह में जलता हुआ अनार बम दबाकर पूरे घर में इधर-उधर भागना शुरू कर देता है. उसकी ये मस्ती देखने लायक है. अनार से निकलती चिंगारियां और कुत्ते की रफ्तार देखकर घर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच जाती है. कभी सोफे के पास, कभी कमरे के कोने में, और पीछे-पीछे एक शख्स उसे पकड़ने की कोशिश करता रहता है.
शख्स जैसे-तैसे अनार बम को कुत्ते के मुंह से निकलता है और घर के बहार लेकर आता है. लेकिन डोगेश भाई हार मानने वालों में से नहीं था. वह फिर से बम को अपने मुंह में दबाकर छोटे से घर में घुस जाता है, और तब तक बाहर नहीं निकलता जब तक बम की चिंगारियां पूरी तरह बुझ नहीं जातीं.
Viral Video: देखें वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @DesiKing नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. समाचार लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
Diwali is incomplete without this iconic video. pic.twitter.com/hrvlxGMTrZ
— Desi king (@DesiKing_) October 18, 2025
यह भी देखें: Viral Video: दुकान से खाना लेकर भाग रही थी बत्तख, पीछा करने पर बाहर का नजारा देख दुकानदार का भी पिघल गया दिल
यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून
The post Viral Video: कुत्ते ने मुंह में अनार बम दबाकर घर में मचा दी अफरा-तफरी, घरवालों की हालत देखकर फूट पड़ेगी हंसी appeared first on Naya Vichar.