Viral Video: कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कैटरीना फिल्म दिल्ली 6 के गाने ससुराल गेंदा फूल पर डांस करती दिख रही है. नीले कलर के लहंगे में कैट बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके डांस स्टेप कमाल के लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने ये डांस अपने फ्रेंड की शादी में किया. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वह डांस को कितने अच्छे से एंजॉय कर रही है. एक यूजर ने लिखा, वह बहुत क्यूट लग रही. एक यूजर ने लिखा, विक्की भैया दिख नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा, कैट का डांस और उसका एक्सप्रेशन.
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
फिल्म नमस्ते लंदन फिर से हो रही री-रिलीज
इस बीच वर्कफ्रंट पर कैट और अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लंदन बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के बारे में बताते हुए अक्षय ने एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था, “इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. कैटरीना कैफ के साथ जादू, अविस्मरणीय गाने, प्रतिष्ठित संवाद और कालातीत रोमांस को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए. फिल्मों में मिलते हैं.” कैट ने इस पोस्ट को लाइक किया था.
The post Viral Video: कैटरीना कैफ ने दोस्त की शादी में बिखेरा जलवा, ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर दिखाए डांस मूव्स appeared first on Naya Vichar.